कच्चे तेल में भारी उठापटक, सोने में गिरावट
कच्चे तेल में भारी उठापटक हो रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी
फिसलकर 3380 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दोपहर के कारोबारी सत्र में
फिसलने से पहले कच्चा तेल आज 3415 रुपये तक पहुंचा था, और उससे पहले गिरावट
भी दिखी थी। अब ऊपरी स्तरों से कच्चे तेल में फिर से गिरावट हावी हो गई
है। नैचुरल गैस भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 198.7 रुपये पर आ गया
है।
बेस मेटल की बढ़त अब गायब होती नजर आ रही है। एल्युमिनियम और लेड की चाल सपाट है, जबकि कॉपर 0.2 फीसदी गिर गया है। निकेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 667.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 152.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटी में कॉटन में तेज गिरावट आई है जबकि जीरे का दाम करीब 2.5 फीसदी उछल गया है। गेहूं में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है जबकि सोयाबीन और सरसों सुस्त हैं।
चने की कीमतों पर सरकार की सख्ती का बड़ा असर दिखा है। दिल्ली में चना और इसकी दाल की कीमतों में करीब 1000 रुपये की भारी गिरावट आई है। दरअसल ऊंची कीमतों पर खरीदार बाजार से दूर हो गए हैं। दिल्ला में आज चने का दाम 11000 रुपये के काफी नीचे आ गया है। दरअसल सरकार ने एनसीडीईएक्स के जरिए राज्यों को चना बेचने का फैसला किया है। पिछले दो महीने में चने का दाम दोगुना बढ़ चुका है।
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
हालांकि चांदी में तेजी आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 150 रुपये बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर घरेलू कीमतों पर पड़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 42100 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी गिरकर 29800 रुपये पर आ गया है।बेस मेटल की बढ़त अब गायब होती नजर आ रही है। एल्युमिनियम और लेड की चाल सपाट है, जबकि कॉपर 0.2 फीसदी गिर गया है। निकेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 667.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 152.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटी में कॉटन में तेज गिरावट आई है जबकि जीरे का दाम करीब 2.5 फीसदी उछल गया है। गेहूं में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है जबकि सोयाबीन और सरसों सुस्त हैं।
चने की कीमतों पर सरकार की सख्ती का बड़ा असर दिखा है। दिल्ली में चना और इसकी दाल की कीमतों में करीब 1000 रुपये की भारी गिरावट आई है। दरअसल ऊंची कीमतों पर खरीदार बाजार से दूर हो गए हैं। दिल्ला में आज चने का दाम 11000 रुपये के काफी नीचे आ गया है। दरअसल सरकार ने एनसीडीईएक्स के जरिए राज्यों को चना बेचने का फैसला किया है। पिछले दो महीने में चने का दाम दोगुना बढ़ चुका है।
- निकेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 654.2, स्टॉपलॉस - 630.2 और लक्ष्य - 729.
- गोल्ड मिनी एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30217, स्टॉपलॉस - 30337 और लक्ष्य - 29700.
- सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 673, स्टॉपलॉस - 671 और लक्ष्य - 678.
- क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 523, स्टॉपलॉस - 520 और लक्ष्य - 530.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.