Agricommodity Tips|Agricommodity Tips| Agri Commodity Market Tipscommodity tipsintraday calls & tipsmcx tipsRipplesAdvisory
ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग होगी जरूरी
इस दिवाली आप निश्चिंत हो कर सोने के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं।
सीएनबीसी-आवाज़ को मिली ऐक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार दिवाली से
पहले ही ये ऐलान कर सकती है की सिर्फ हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी ही बेची
जाऐगी।
हॉलमार्किंग के फायदे की बात करें तो 3 कैटेगरी 14,18, 22 कैरेट में हॉलमार्किंग की जाएगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता पक्की होगी। ज्वेलरी रिसेल में अच्छी कीमत मिलेगी और मिलावटी सोने का डर खत्म होगा। जानकारों का मानना है कि इस नियम को लागू करने में बड़े शहरों में खास दिक्कत नहीं होगी। बड़े शहरों में पर्याप्त हॉलमार्किंग सेंटर हैं। लेकिन छोटे शहरों में पर्याप्त सेंटर नहीं हैं। छोटे शहरों में सेंटर बढ़ाने होंगे।
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने तैयारी पूरी कर ली है। ये नियम हर तरह की ज्वेलरी पर लागू होगा। हॉलमार्किंग एक साथ पूरे देश में लागू नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में 5 मेट्रो शहरों में हॉलमार्किंग जरूरी की जाएगी। फिर दूसरे चरण में टीयर 2 शहर शामिल किए जाएंगे।
हॉलमार्किंग के फायदे की बात करें तो 3 कैटेगरी 14,18, 22 कैरेट में हॉलमार्किंग की जाएगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता पक्की होगी। ज्वेलरी रिसेल में अच्छी कीमत मिलेगी और मिलावटी सोने का डर खत्म होगा। जानकारों का मानना है कि इस नियम को लागू करने में बड़े शहरों में खास दिक्कत नहीं होगी। बड़े शहरों में पर्याप्त हॉलमार्किंग सेंटर हैं। लेकिन छोटे शहरों में पर्याप्त सेंटर नहीं हैं। छोटे शहरों में सेंटर बढ़ाने होंगे।

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.