कमोडिटी बाजार: बेस मेटल्स में सुधार, क्या करें

सोना आज दायरे में कारोबार कर रहा है। इसका दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर के पास है। दरअसल अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है ये पिछले 43 साल के निचले स्तर पर आ गई है। आज वहां सितंबर का रिटेल सेल्स डाटा जारी होगा, जिसपर बाजार की नजर है। वहीं चांदी में भी दबाव है और ये भी पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है। हालांकि कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। वहीं एग्री कमोडिटी में सोयाबीन में आज भी सुस्ती कायम है। लेकिन मेंथा तेल में करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com/free-trial.phpक्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-98-27-80-80-90.

 

उधर बेस मेटल्स में रिकवरी आई है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 1 महीने के निचले स्तर के पास है। जबकि लेड और जिंक में इस हफ्ते करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

सोने की बात करें तो इस साल सोने ने करीब 25 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इसके बावजूद गोल्ड ईटीएफ में बिकवाली हावी है और लगातार चौथे साल निवेशकों ने इसमें से अपना पैसा निकालने पर जोर दिया है। इस साल अप्रैल से सितंबर तक गोल्ड ईटीएफ से 539 करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है। जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 28 फीसदी ज्यादा है। इस बीच कच्चे तेल में कल की गिरावट के बाद रिकवरी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिका में भंडार अनुमान से ज्यादा बढ़ने के बावजूद कीमतों में तेजी का रुख है।


  1. सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 29650 रुपये, स्टॉपलॉस - 29550 रुपये, लक्ष्य - 29850 रुपये.

  2. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 41800 रुपये, स्टॉपलॉस - 41600 रुपये, लक्ष्य - 42500 रुपये.

  3. कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3370 रुपये, स्टॉपलॉस - 3330 रुपये, लक्ष्य - 3440 रुपये.

  4. कॉपर एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 315 रुपये, स्टॉपलॉस - 312 रुपये, लक्ष्य - 318 रुपये.

  5. रिफाइंड सोया एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 652 रुपये, स्टॉपलॉस - 649 रुपये, लक्ष्य - 657 रुपये.

  6. जीरा एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 16700 रुपये, स्टॉपलॉस - 16600 रुपये, लक्ष्य - 16900 रुपये.

  7. सरसों एनसीडीईएक्स: खरीदें - 4500 रुपये, स्टॉपलॉस - 4480 रुपये, लक्ष्य - 4570 रुपये.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.