कमोडिटी बाजारः लगातार दबाव के बाद सोने में तेजी

पिछले हफ्ते से ही लगातार दबाव के बाद सोने में तेजी लौटी है और इसका भाव करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। दिवाली से पहले मांग बढ़ने से सोने में डिस्काउंट खत्म हो गया है। आज इसमें बढ़त आई है। वहीं लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के सर्वे में कहा गया है कि मौजूदा स्तर से अगले साल अक्टूबर तक सोने का दाम करीब 7 फीसदी बढ़ सकता है जबकि चांदी में सोने से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम 21 डॉलर तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी ऊपर है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर तक उछल गया है। चांदी में भी तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 29900 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 42320 रुपये पर कारोबार कर रही है।

 

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 42300, स्टॉपलॉस - 42100 और लक्ष्य - 42800.

कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3400, स्टॉपलॉस - 3360 और लक्ष्य - 3480.

सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 665, स्टॉपलॉस - 661 और लक्ष्य - 670.

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 507.5, स्टॉपलॉस - 503 और लक्ष्य - 512.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.