कमोडिटी बाजारः निचले स्तरों से रिकवरी, क्रूड में क्या करें

कच्चे तेल में निचले स्तर से रिकवरी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट कम होने और रुपये में कमजोरी से घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिला है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3355 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में कच्चा तेल 3322 रुपये तक फिसल गया था। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.25 फीसदी बढ़कर 215 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

वहीं सोने में आज हल्की बढ़त दिख रही है। साथ ही चांदी के दामों में भी सोने से ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 29840 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 42200 रुपये पर कारोबार कर रही है।

 

चीन के खराब आंकडों से बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। एल्युमिनियम को छोड़कर सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 112.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कॉपर 0.7 फीसदी लुढ़ककर 321.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी टूटकर 700 रुपये पर आ गया है। लेड 0.75 फीसदी गिरा है, जबकि जिंक 1 फीसदी लुढ़का है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com/free-trial.phpक्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-98-27-80-80-90.

 

रुपये में कमजोरी के बावजूद खाने के तेलों में गिरावट है। दरअसल अगले साल मलेशिया और इंडोनेशिया में पाम तेल का रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है। दुनिया के जानेमाने पाम तेल कारोबारी दोराब मिस्त्री का दावा है कि 2015 के स्तर से भी ज्यादा प्रोडक्शन हो सकता है। ऐसे में पाम तेल समेत सोया तेल की कीमतों पर भी दबाव बढ़ गया है।

 

कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3360, स्टॉपलॉस - 3400 और लक्ष्य - 3290

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 321, स्टॉपलॉस - 319 और लक्ष्य - 326

लेड एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 135.5, स्टॉपलॉस - 136.7 और लक्ष्य - 133.75

सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 653-654, स्टॉपलॉस - 660 और लक्ष्य - 640-638

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3520-3530, स्टॉपलॉस - 3400 और लक्ष्य - 3670-3700

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.