agri-commodity tipsAgricommodity Tips| Agri Commodity Market Tipscommodity tipsStock advisory company indoreStock advisory tips
कमोडिटी मार्केट में आज कहां लगाएं दांव
अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या में कुछ कमी आई है, ऐसे में डॉलर
हल्का बढ़ गया है। जिसका असर कमोडिटी बाजार पर पड़ा है। सोने पर ऊपरी स्तर
से अब दबाव दिख रहा है। हालांकि गिरावट ज्यादा नहीं है, इसमें 1330 डॉलर के
ऊपर ही कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते के दौरान सोने में पिछले 2 महीने की
सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। वहीं चांदी में भी गिरावट शुरु
हो गई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है।
डॉलर में रिकवरी से कच्चे तेल में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि गिरावट के बावजूद ब्रेंट 47 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है। इस बीच निकेल में इस हफ्ते सबसे ज्यादा तेजी आई है। इसका भाव करीब 8.5 फीसदी बढ़ गया है। फिलीपिंस में खदानों पर रोक की आशंका से दुनिया में निकेल की किल्लत की संभावना जताई जा रही है आज भी एलएमई पर इसमें करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
घरेलू बाजार में सोने में कमजोरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.34 फीसदी की टूटकर के साथ 31226 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 47170 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3067 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस करीब 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 200 रुपये के करीब नजर आ रहा है।Visit Us:-http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php and miss call -9827808090.
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 108 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 325 रुपये के आसपास दिख रहा है। वही एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोयाबिन का अक्टूबर वायदा 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 3240 रुपये के ऊपर दिख रहा है।
डॉलर में रिकवरी से कच्चे तेल में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि गिरावट के बावजूद ब्रेंट 47 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है। इस बीच निकेल में इस हफ्ते सबसे ज्यादा तेजी आई है। इसका भाव करीब 8.5 फीसदी बढ़ गया है। फिलीपिंस में खदानों पर रोक की आशंका से दुनिया में निकेल की किल्लत की संभावना जताई जा रही है आज भी एलएमई पर इसमें करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
घरेलू बाजार में सोने में कमजोरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.34 फीसदी की टूटकर के साथ 31226 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 47170 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3067 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस करीब 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 200 रुपये के करीब नजर आ रहा है।Visit Us:-http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php and miss call -9827808090.
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 108 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 325 रुपये के आसपास दिख रहा है। वही एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोयाबिन का अक्टूबर वायदा 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 3240 रुपये के ऊपर दिख रहा है।
- एनसीडीईएक्स पर सोयाबिन (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3250 रुपये, लक्ष्य - 3180 रुपये, स्टॉपलॉस - 3310 रुपये
- एनसीडीईएक्स पर पाम ऑयल (सितंबर वायदा): बेचें - 596 रुपये, लक्ष्य - 591 रुपये, स्टॉपलॉस - 600 रुपये
- सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 31160 रुपये, स्टॉपलॉस - 31040 रुपये, लक्ष्य - 31380 रुपये
- चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 46950 रुपये, स्टॉपलॉस - 46600 रुपये, लक्ष्य - 47550 रुपये
- कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3100 रुपये, स्टॉपलॉस - 3145 रुपये, लक्ष्य - 3025 रुपये
- कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 324 रुपये, स्टॉपलॉस - 321.50 रुपये, लक्ष्य - 328.50 रुपये
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.