कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस बात का मजबूत संकेत दिया है कि दिसंबर में ब्याज दरें बढ़नी तय हैं। इसके अलावा अगले साल दो बार और उसके बाद के दो सालों में 3-3 बार दरें बढ़ सकती हैं। ऐसे में कल के फैसले के बाद सोने में जोरदार तेजी आई थी, लेकिन कल 1.5 फीसदी के उछाल के बाद सोना अब प्रेशर में आ गया है। इसमें अब करीब 4 डॉलर की गिरावट आई है और ये 1332 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।Visit Us:- ripplesadvisory.com/free-trial.php and miss call -9827808090.

 

दरअसल येन के मुकाबले डॉलर एक महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। वहीं डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है और ये मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन डॉलर के गिरने से और अमेरिका में भंडार करीब 62 लाख बैरल गिरने से कच्चे तेल में आज भी तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट करीब 1 फीसदी उछलकर 46 के पास पहुंच गया है।

         इस बीच महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में बारिश का दौर इस पूरे हफ्ते के दौरान जारी रह सकता है। पिछले 24 घंटे में मध्य भारत में सामान्य से 63 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि दक्षिण भारत में सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

           घरेलू बाजार में एमसीएक्स कच्चा तेल 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3075 रुपये के ऊपर दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 206 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सोना 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 31274 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 47328 रुपये के आसपास दिख रही है।

 

बेस मेटल्स की बात करें तो निकेल में 1 फीसदी की बढ़त के साथ 700 रुपये के करीब जाते दिख रहा है। जबकि कॉपर 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 324 रुपये के करीब दिख रहा है। एग्री कमोडिटी की बात करें तो एनसीडीएक्स पर जीरा करीब 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 17355 रुपये पर और सोयाबिन 3252 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.