कमोडिटी बाजारः क्रूड में जोरदार तेजी, क्या करें

कच्चे तेल के उत्पादन पर ओपेक और नॉन ओपेक के बीच सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। इसका दाम करीब 2 फीसदी तक उछल गया है। दरअसल वेनेजुएला ने इस महीने के अंत तक दोनो पक्षों में सहमति बन जाने का संकेत दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1.5 फीसदी उछलकर 2980 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 197 रुपये पर नजर आ रहा है।

इसके साथ ही पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने में हल्की रिकवरी आई है। हालांकि भाव पिछले दो हफ्ते के निचले स्तर के पास है। इस हफ्ते 20 और 21 तारीख को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। माना ये जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों को लेकर कुछ संकेत मिल सकता है। वहीं बैंक ऑफ जापान की भी बैठक है, जिसपर बाजार की नजर है। हालांकि चांदी में आज जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 30925 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 1.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 45875 रुपये पर पहुंच गई है।

 

For More Information Free Stock Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips, Intraday Trading Tips, Free Equity Tips on Mobile and you can call us on :-9827808090.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.