प्याज की बढ़ी कीमत, मुश्किल में सरकार!

लाइव न्यूज अपडेट प्राप्त करें पर जाएं या 09 644405056 पर एक मिस्ड कॉल >>> 
और कॉल करे अभी 09644405056


प्याज, टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। आज एक हाई पावर कमिटी की बैठक हुई। मीटिंग के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बढ़ती कीमतों पर हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कम पैदावार की वजह से दाम बढ़े हैं।  महाराष्ट्र सरकार को सस्ता प्याज खरीद कर देने के लिए कहा गया है जिसके ट्रांसपोर्ट का खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी। साथ ही जमाखोरों पर भी कार्रवाई की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि 2016-17 में 2 लाख 65 हजार हेक्टेयर प्याज की बुआई हुई थी और 217 लाख टन पैदावार हुई थी जबकि इस बार केवल 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर में ही प्याज की बुआई हुई है। पासवान के मुताबिक इसके अलावा प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है और 2000 टन प्याज के इंपोर्ट के लिए टेंडर भी हो गया है। साथ ही जमाखोरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को सस्ता प्याज खरीद कर देने के लिए कहा गया है जिसके ट्रांसपोर्ट का खर्चा केंदर सरकार उठाएगी। साथ ही दिल्ली सरकार को नैफेड से प्याज खरीदकर पीडीएस के जरिये सस्ते प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.