कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि गिरावट के बावजूद नायमैक्स पर भाव 51 डॉलर और ब्रेंट 56 डॉलर के पार है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 31 लाख बैरल गिर गया है। बाजार को आज जारी होने वाले अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट का भी इंतजार है। गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल के लिए ब्रेंट को औसत 58 डॉलर पर रहने का अनुमान दिया है।

इस बीच सोने की चमक बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में ये 1295 डॉलर के पास चला गया है जो पिछले दो हफ्ते का ऊपरी स्तर है। चांदी में भी लगातार 17 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 65.10 रुपये के पास है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3330 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 189.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 29,870 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 40,360 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में आज दबाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 446.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 725.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एल्युमिनियम 0.2 फीसदी गिरकर 138.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 165.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी लुढ़ककर 211.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर चने का नवंबर वायदा सपाट होकर 5125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चने के अक्टूबर वायदा में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं, एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का नवंबर वायदा 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 3840 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 29850, स्टॉपलॉस - 29720 और लक्ष्य - 30120

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 40200, स्टॉपलॉस - 39930 और लक्ष्य - 40650

कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 3300, स्टॉपलॉस - 3270 और लक्ष्य - 3365

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 444, स्टॉपलॉस - 441 और लक्ष्य - 450

चना एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 5200, स्टॉपलॉस - 5360 और लक्ष्य - 4900

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3820, स्टॉपलॉस - 3765 और लक्ष्य - 3920

इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स के लिए मिस्ड कॉल करें >> 9644405056.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.