कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डॉलर में सुस्ती से ये कॉमैक्स पर 1290 डॉलर का स्तर छू चुका है। हालांकि ऊपरी स्तर से कुछ दबाव भी है। इस बीच कच्चा तेल फिर से महंगा हो गया है। कल भारी तेजी के बाद आज भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बार्कलेज ने कहा है कि कच्चे तेल में फिलहाल तेजी जारी रहेगी और अगले साल मार्च तिमाही तक ब्रेंट का औसत भाव 56 डॉलर रहने का अनुमान है। हालांकि साल 2018 की दूसरी तिमाही के लिए बार्कलेज ने ब्रेंट में 48 डॉलर का टार्गेट दिया है और कहा है कि अगले साल क्रूड में भारी उठापटक देखने को मिल सकता है।

एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 29780 रुपये के आसपास कारोबारकर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूट कर 40220 रुपये के आसपास दिख रही है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3340 रुपये के आसपास आ गया है। वहीं, नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। सप्लाई में कमी और मांग बढ़ने के अनुमान से तेजी आई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 65.25 रुपये के आसपास है। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 140 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 440 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेड में 0.7 फीसदी की कमजोरी दिख रही है और ये 165 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि निकेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 715 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, जिंक 1.1 फीसदी टूटकर 215 रुपये के नीचे आ गया है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 439, स्टॉपलॉस - 431 और लक्ष्य - 451

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 29900, स्टॉपलॉस - 30055 और लक्ष्य - 29500

इक्विटी ट्रेडिंग टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.