कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में निचले स्तर से सुधार आया है। डॉलर में फिर कमजोरी बनने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा था। उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद कल सोने में अच्छी तेजी देखने को मिली थी और कॉमैक्स पर इसका दाम 9 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, जियो पॉलिटिकल टेंशन कम होने से फिलहाल कीमतें उस स्तर से करीब 1 फीसदी नीचे हैं।

अमेरिका में बाढ़ के कारण रिफाइनरी बंद होने से कच्चे तेल पर दबाव है। ब्रेंट और नायमैक्स क्रूड में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी है। बेस मेटल्स में भी ऊपरी स्तर से दबाव देखा जा रहा है। हालांकि, कॉपर अभी भी 3 साल के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। शंघाई एक्सचेंज में निकेल में करीब 1 फीसदी की कमजोरी है जबकि जिंक 0.5 फीससदी गिरा है। हालांकि, चीन की मांग में मजबूती बने रहने की संभावना से मेटल्स के फंडामेंटल्स मजबूत हैं।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 29605 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 39770 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 2970 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 190.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी तक बढ़कर 434.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल की चाल सपाट है, लेकिन एल्युमीनियम 0.2 फीसदी गिरकर 132.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में सुस्ती है, लेकिन जिंक 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 199.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरे का सितंबर वायदा 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 19720 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉटन का अक्टूबर वायदा 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर 18670 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29800 और लक्ष्य - 29200

एल्युमीनियम एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 132, स्टॉपलॉस - 130 और लक्ष्य - 137

जीरा एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 19450, स्टॉपलॉस - 19300 और लक्ष्य - 19800

कॉटन एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 18500, स्टॉपलॉस - 18350 और लक्ष्य - 18800

इंडियन स्टॉक मार्किट की जानकारी के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.