कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमिनियम 2000 डॉलर प्रति टन के स्तर को भी पार कर गया है जो करीब पौने तीन साल का रिकॉर्ड स्तर है और इस साल के दौरान एल्युमिनियम में करीब 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल चीन ने पर्यावरण कारणों का हवाला देते हुए 32 लाख टन उत्पादन क्षमता वाले एल्युमिनियम कंपनियों पर रोक लगा दी है जो चीन में कुल एल्युमिनियम का करीब 9 फीसदी हिस्से का उत्पादन करती हैं। दुनिया का करीब आधा एल्युमिनियम चीन में होता है। ऐसे में चीन के इस कदम से ग्लोबल मार्केट में एल्युमिनियम की किल्लत की आशंका बढ़ गई है। इस दौरान मांग बढ़ने के अनुमान से कॉपर भी 2.5 साल की ऊंचाई पर चला गया है। जिंक और निकेल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

वहीं अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट आई है और ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है। दरअसल ईआईए ने कहा है कि अगले साल अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 99 लाख बैरल तक पहुंच सकता है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी। इससे पहले अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में क्रूड का भंडार करीब 78 लाख बैरल गिर चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 28570 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 37800 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.15 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 3135 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी 0.2 गिरकर 179.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 129.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 414.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 684.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी उछलकर 152.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.25 फीसदी बढ़कर 187.4 रुपये पर पहुंच गया है।

एग्री कमोडिटी में एमसीएक्स पर मेंथा तेल 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर कॉटन का अक्टूबर वायदा 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर 18830 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 3150, स्टॉपलॉस - 3180 और लक्ष्य - 3080

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 28500, स्टॉपलॉस - 28620 और लक्ष्य - 28200

मेंथा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 1100, स्टॉपलॉस - 1050 और लक्ष्य - 1200

कॉटन एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 18800, स्टॉपलॉस - 18700 और लक्ष्य - 19000

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.