कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब तीन महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ब्रेंट का भाव 52 डॉलर और डब्ल्यूटीआई का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। दरअसल अमेरिका में क्रूड उत्पादन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इस साल मार्च में रिकॉर्ड स्तर से अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 10 फीसदी घट गया है। वहीं वेनेजुएला पर अमेरिकी पाबंदी की आशंका से भी क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस महीने तेल उत्पादकों की बैठक के बाद से क्रूड में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है और आज लगातार छठे दिन इसमें बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

इस बीच सोने ने भी करीब दो महीने के ऊपरी स्तर को छू लिया है। कॉमैक्स पर सोना 1270 डॉलर के पार जाने के बाद फिलहाल दबाव में है। दरअसल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस बीच इस साल की पहली छमाही में चीन में सोने का उत्पादन करीब 10 फीसदी गिर गया है।

वहीं चीन के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर दो साल की ऊंचाई पर चला गया है। करेंसी बाजार की बात करें तो आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास आ गई है। वहीं गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश के बाद आज पंजाब और हरियाणा में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 3205 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 185.5 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28525 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 38430 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 121.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.4 फीसदी बढ़कर 410.5 रुपये के आसपास दिख रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 148.25 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 658.4 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जिंक 0.75 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 179.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन सपाट होकर 3060 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं जीरा करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 19370 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 3220, स्टॉपलॉस - 3260 और लक्ष्य - 3140

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 38200, स्टॉपलॉस - 37800 और लक्ष्य - 39000

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 3060, स्टॉपलॉस - 3090 और लक्ष्य - 2980

जीरा एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 19400, स्टॉपलॉस - 19600 और लक्ष्य - 18800

फ्री ट्रायल और इंडियन स्टॉक मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.