कमोडिटी बाजारः सोने में गिरावट, क्या करें

9 महीने के निचले स्तर से डॉलर में आई रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोने में दबाव बढ़ गया है और इसका दाम 1237 डॉलर के स्तर पर आ गया है, जो पिछले करीब 5 हफ्ते का निचला स्तर है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी कमी आई है। हालांकि पिछले 6 महीने में सोने ने निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं चांदी में मुश्किल से 4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। दरअसल जून तिमाही में चांदी का दाम करीब 9 फीसदी गिर गया है। ऐसे में चांदी ने इस साल जनवरी से जून के दौरान कम रिटर्न दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 38335 रुपये पर कारोबार कर रही है।

पिछले हफ्ते 5-7 फीसदी के उछाल के बाद कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के काफी करीब आ गया है। दरअसल अमेरिका में पिछले 6 महीने में पहली बार ऑयल रिग की संख्या में गिरावट देखी गई है। ऐसे में क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि पिछले 6 महीने में क्रूड जहां 14 फीसदी टूटा है, वहीं नैचुरल गैस का दाम करीब 18 फीसदी नीचे आया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी गिरकर 192.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी बढ़कर 389.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 124.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 610 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी उछलकर 149.5 रुपये पर पहुंच गया है। जिंक भी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 180.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी की चाल पर आज बड़ा असर पड़ा है। तिलहन की बुआई में कमी से सोयाबीन का दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है जबकि कपास कमजोर है। वहीं खेती वाले इलाकों में बारिश से जीरा, कैस्टर और ग्वार में भी बिकवाली हावी है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 38600, स्टॉपलॉस - 38300 और लक्ष्य - 39500

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2980, स्टॉपलॉस - 2940 और लक्ष्य - 3050

जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 180, स्टॉपलॉस - 178 और लक्ष्य - 183

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2915, स्टॉपलॉस - 2900 और लक्ष्य - 2960

जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 18850, स्टॉपलॉस - 19000 और लक्ष्य - 18400

फ्री ट्रायल के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.