खरीफ की बुआई की रफ्तार बढ़ी - रिपल्स एडवाइजरी

देश में खरीफ फसलों की बुआई अब तक 9 फीसदी आगे चल रही है। कृषि विभाग के आंकडों के मुताबिक 7 जुलाई तक देश में 404 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। धान की खेती करीब 80 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है। पिछले साल इस समय तक 75 लाख हेक्टेयर में बुआई दर्ज हई थी। वहीं दलहन की बुआई पिछले साल से 23 फीसदी आगे चल रही है।

दालों मे कमाई प्रभावित होने के बावजूद अबत क 44 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। वहीं तिलहन जिसमें बुआई पिछडने की आशंका थी, इसकी भी बुआई पिछले साल से 4.5 फीसदी आगे चल रही है। अब तक सोयाबीन 53 लाख हक्टेयर और मूंगफली सवा 16 लाख हेक्टेयर में बोई जा चुकी है। हालांकि खरीफ मूंगफली की बुआई एक लाख हेक्टेयर से पिछड अभी पिछड़ी है।

कपास की खेती करीब 72 लाख हेक्टेयर में पहुंच गई है। अब तक पिछले साल से 6 फीसदी ज्यादा। साथ ही मोटे अनाज की बुआई 80 लाख हेक्टेयर के ऊपर है, तो गन्ने की बुआई पौने तीन लाख हेक्टेयर बढ़कर 48 लाख हेक्टेयर में पहुंच गई है। मॉनसून की बेहतर चाल से बुआई ने तेजी पकड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार देश में अब तक 228.5 मिमि बारिश हुई है, जो सामान्य से 2 फीसदी ज्यादा है। मौसम विभाग को इस साल मॉनसून सामान्य होने की संभावना है।

रिपल्स एडवाइजरी >> कमोडिटी मार्किट टिप्स और फ्री ट्रायल के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.