कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति - रिपल्स एडवाइजरी

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है और ग्लोबल मार्केट में ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर में रिकवरी से भी सोना थोड़ा कमजोर हुआ है। वहीं एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 816 टन के स्तर पर आ गई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें लगातार गिरावट आई है। वहीं चांदी में भी ऊपरी स्तर से दबाव है। इस बीच कच्चे तेल में कल की 2 फीसदी की जोरदार तेजी के बाद आज दबाव दिख रहा है। हालांकि दबाव के बावजूद ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। 

नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 47 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल कल ईआईए की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी और इसका भंडार करीब 47 लाख बैरल गिर गया है। हालांकि ओपेक और अमेरिका से क्रूड का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ऊपरी स्तर से दबाव भी दिखा है। इधर, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। 1 डॉलर की कीमत 64.40 रुपये के नीचे है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी तक गिरकर 37600 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3060 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 198 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 387.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी बढ़कर 622 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 122.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.8 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 142.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 176.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर धनिया का अगस्त वायदा 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सरसों का अगस्त वायदा सपाट होकर 3675 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28280, स्टॉपलॉस - 28380 और लक्ष्य - 28080

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 37850, स्टॉपलॉस - 38080 और लक्ष्य - 37350

कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 3030, स्टॉपलॉस - 3000 और लक्ष्य - 3100

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 389, स्टॉपलॉस - 391 और लक्ष्य - 384

सरसों एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 3700, स्टॉपलॉस - 3750 और लक्ष्य - 3640

धनिया एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 5025, स्टॉपलॉस - 5200 और लक्ष्य - 4820

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.