कमोडिटी मार्केट: एग्री पर दबाव, क्या हो रणनीति - रिपल्स एडवाइजरी

कमोडिटी बाजार पर नजर डालें तो सोयाबीन का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। इसमें 3000 रुपये के नीचे कारोबार हो रहा है। हालांकि इसकी बुआई में करीब 10 फीसदी की कमी आई है। लेकिन अक्टूबर से नए सीजन की शुरुआत 20 फीसदी पुराने स्टॉक के साथ होने वाली है। ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। दूसरी ओर पिछले हफ्ते शुरू हुए चना वायदा भी कमजोर पड़ गया है। इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है। दरअसल खरीफ दाल की बुआई करीब 25 फीसदी बढ़ गई है। खास करके उड़द की खेती इस बार करीब 50 फीसदी ज्यादा दिख रही है। इसके अलावा ग्वार और जीरा भी आज करीब 1 से 1.5 फीसदी टूट गए हैं। पिछले हफ्ते 20000 रुपये के पार जाने के बाद जीरे में आज करीब फीसदी की गिरावट आई है।

एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा करीब 1 फीसदी टूटकर 20020 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोयाबीन का जुलाई वायदा 0.03 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 2900 रुपये के नीचे आ गया है जबकि चना का सितंबर वायदा कारीब 2 फीसदी घटकर 5225 रुपये के आसपास दिख रहा है।

नॉन एग्री की बात करें तो सोने में आज तेजी आई है और इसका दाम फिर से 28000 रुपये के पार है। दरअसल अमेरिका में पिछले हफ्ते रिटेल सेल्स के खराब आंकड़ों के बाद डॉलर पर दबाव दिखा है और ऐसे में सोने की चमक बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। उधर कच्चे तेल में भी तेजी आई है। बेस मेटल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3000 के ऊपर दिख रहा है वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 195 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28065 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है वहीं चांदी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 37215 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं कॉपर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 390 रुपये के करीब आ गया है। एमसीएक्स पर निकेल करीब 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 620 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 384, स्टॉपलॉस - 382, लक्ष्य - 389

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 3000, स्टॉपलॉस - 2975, लक्ष्य - 3050

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 37100, स्टॉपलॉस - 36850, लक्ष्य - 37750

रिपल्स एडवाइजरी >>इंडियन शेयर मार्किट टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें >> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.