Commodity tipsCommodity Market tipsEquity Trading Tips. Nifty Future TipsIndian Stock Market TipsRipple Advisory Pvt LtdRipple Advisory Pvt Ltd IndoreRipples AdvisoryRipplesAdvisory
पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश - रिपल्स एडवाइजरी
मॉनसून मध्य और पश्चिम भारत में सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से मघ्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश रिकॉर्ड हुई है। खास करके पश्चिमी मध्य प्रदेश में कल सामान्य से करीब तीन गुना ज्यादा बारिश हुई। साथ ही गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में गोवा और महाराष्ट्र के साथ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी तेज बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग का दावा है कि चालू मॉनसून सीजन में देश के करीब 90 फीसदी इलाकों में सामान्य या इससे ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। राजकोट में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 24 घंटे में यहां 348 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
वहीं राज्य के सुरेंद्र नगर, डीसा और अहमाबाद में भी भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम की जानकारी देने वाली की कंपनी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में गुजरात और सौराष्ट्र में तेज बारिश जारी रहनेका अनुमान है। साथ ही राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इस दौरान कोंकण और गोवा के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश से गुजरात में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजकोट में पिछले 24 घंटे में 14 इंच बारिश हुई है जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं, राजकोट ही नहीं सुरेंद्रनजर जैसे राज्य के दूसरे शहरों में भी बारिश से बुरा हाल है।

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.