कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के कमोबेश सभी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून अभी तक दस्तक नहीं दे सका है। जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में प्री मॉनसून बारिश जोरों पर है और इन इलाकों में सामान्य से 50 से 80 फीसदी तक ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मॉनसून पूरे मध्य प्रदेश में फैल गया है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में विदर्भ, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा दक्षिण में कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कमोडिटी मार्केट के लिए बारिश बेहद अहम है।

इस बीच कल की जोरदार तेजी के बाद आज कच्चे तेल में सुस्ती है और ग्लोबल मार्केट में इसमें ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। लेकिन डॉलर में आई गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250 डॉलर के पार चला गया है। चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28640 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं चांदी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 38705 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 2850 रुपये के करीब आ गया है। वहीं नैचुरल गैस 200 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स की बात करें तो घरेलू बाजार में कॉपर 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 375 रुपये के आसपास आ गया है वहीं एल्यूमीनियम 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेड में भी मजबूती दिख रही है और ये 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 150 रुपये के करीब नजर आ रहा है वहीं निकेल 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 595 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि जिंक 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 28600, स्टॉपलॉस - 28500, लक्ष्य - 28900

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 38450, स्टॉपलॉस - 38250, लक्ष्य - 39000

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 374, स्टॉपलॉस - 370, लक्ष्य - 382

कमोडिटी मार्किट टिप्स और ट्रेडिंग के लिए क्लिक करें https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.