कमोडिटी मार्केट: बेस मेटल्स में दबाव, क्या करें - रिपल्स एडवाइजरी

कल की जोरदार तेजी के बाद आज बेस मेटल में दबाव है। हालांकि कॉपर बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है। इस छमाही कॉपर में करीब 7 फीसदी की तेजी आ चकी है और इसकी कीमतें 3 महीने की ऊंचाई पर है। हालांकि बेस परफॉर्मर लेड साबित हुआ है, क्योंकि इस छमाही लेड में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि आज लेड करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.1 फीसदी टूटकर 125 रुपये के नीचे आ गया है वहीं कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 385 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर जिंक में 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और ये 180 रुपये के करीब दिख रहा है।

अब बात सोने की, आज आधी रात से जीएसटी लागू होने जा रहा है और इससे पहले घरेलू बाजार में सोना महंगा हो गया है। हाजिर में सोने पर करीब 6 से 10 डॉलर प्रति औंस का प्रीमियम वसूला जा रहा है। ज्वेलर्स की दलील है कि जीएसटी लागू होने से पहले एकाएक सोने की मांग बढ़ गई है और इसीलिए सोने पर प्रीमियम 7 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। हालांकि आज वायदा में चाल सुस्त है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ 28530 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 38490 रुपये के आसपास आ गई है।

इस बीच कच्चे तेल में लगातार 7वें दिन तेजी जारी है और पिछले हफ्ते 10 महीने का निचला स्तर छूने के बाद कच्चे तेल में करीब 4.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि नैचुरल गैस में आज जोरदार गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2935 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

उधर यूपी को छोड़कर मॉनसून कमोबेश पूरे देश में फैल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल में उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून दस्तक दे देगा। ऐसे में एग्री कमोडिटी में एक्शन बढ़ गया है। सोयाबीन और सरसों में तेजी है। वहीं मसालों में हल्दी और जीरा कल की गिरावट के बाद आज रिकवरी दिखा रहे हैं। लेकिन धनिया और इलायची में आज भी गिरावट जारी है। जबकि कैस्टर सीड कपास खली भी करीब 1 फीसदी ऊपर है।

रिपल्स एडवाइजरी निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा): खरीदें - 28480, स्टॉपलॉस - 28400, लक्ष्य - 28680

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 38400, स्टॉपलॉस - 38200, लक्ष्य - 38800

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 2900, स्टॉपलॉस - 2850, लक्ष्य - 2980

कॉपर एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 383.50, स्टॉपलॉस - 382, लक्ष्य - 386

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 123, स्टॉपलॉस - 122, लक्ष्य - 124.50

हल्दी एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 6300, स्टॉपलॉस - 6250, लक्ष्य - 6450

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 2810, स्टॉपलॉस - 2790, लक्ष्य - 2860

सरसों एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 3560, स्टॉपलॉस - 3530, लक्ष्य - 3600

जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 18850, स्टॉपलॉस - 18750, लक्ष्य - 19100

कपास खली एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 1665, स्टॉपलॉस - 1655, लक्ष्य - 1680

रिपल्स एडवाइजरी>> कमोडिटी मार्किट के टिप्स के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.