कमोडिटी मार्केट: एग्री पर दबाव कायम, क्या करें

मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर अनाज, दाल और तिलहन की कीमतों पर पड़ा रहा है। आज भी पूरे एग्री कमोडिटी मार्केट में चौतरफा गिरावट आई है। सोयाबीन लगातार 2700 रुपये के नीचे बना हुआ है। जबकि कैस्टर का भाव 4300 रुपये के नीचे आ गया है। ग्वार में भी आज करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। मसालों में जीरा और हल्दी करीब 0.5 फीसदी नीचे हैं जबकि धनिया में 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है।

उधर घरेलू बाजार में सोयाबीन का भाव पिछले 5 साल के निचले स्तर पर आ गया है। कीमतों में आई गिरावट से किसान और कारोबारियों में झड़प भी होने लगी है। मामला इंदौर का है। कीमतों में आई गिरावट की वजह से कल इंदौर की छावनी अनाज मंडी में किसानों ने जमकर उत्पात मचाया। सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से किसान नाराज थे। नीलामी के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि नाराज किसान कारोबारियों और मंडी कर्मचारी को मारने के लिए दौड़ा लिए। किसानों ने मंडी ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की। किसानों का आरोप है कि मंडी के कारोबारी साठगांठ कर सोयाबीन का दाम गिरा रहे हैं। इस घटना के बाद कल से ही इंदौर की अनाज मंडी बंद है। गौर करने वाली बात ये है कि किसानों को उचित दाम दिलाने के नाम पर चल रही मंडी सचिव बी बी एस तोमर की दलील है कि किसानों को अगर भाव नहीं मिल रहा है तो वे अपना माल रोक सकते हैं।

नॉन एग्री कमोडिटी में आज कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन प्रेशर में है और इसमें करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। सोने और चांदी में भी गिरावट आई है। जहां चांदी का दाम 40 हजार रुपये के नीचे आ गया है। जबकि बेस मेटल में निकेल करीब 2.5 फीसदी टूट गया है। अमेरिका और लीबिया में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 49.5 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि ब्रेंट 51.5 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। दरअसल लीबिया को ओपेक के उत्पादन कटौती में छूट मिली हुई है और इसीलिए वहां लगातार क्रूड का उत्पादन बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिका में भी लगातार क्रूड का उत्पादन बढ़ता जा रहा।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 3190 रुपये के करीब नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.4 फीसदी टूटकर 200 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 28690 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.7 फीसदी टूटकर 40000 के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 125 रुपये के नीचे दिख रही है। वहीं कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 370 रुपये के आसपास दिख रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 135 रुपये के नीचे आ गया है वहीं निकेल करीब 2.5 फीसदी टूटकर 570 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि जिंक में हल्की मजबूती के साथ 170 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा): बेचें - 28950, स्टॉपलॉस - 29050 लक्ष्य - 28750

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा): बेचें - 40150, स्टॉपलॉस - 40500 लक्ष्य - 39500

कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 3210, स्टॉपलॉस - 3245 लक्ष्य - 3120

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 205, स्टॉपलॉस - 207.50 लक्ष्य - 200

एल्यूमीनियम एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 124, स्टॉपलॉस - 123.20 लक्ष्य - 125.50

लेड एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 136.30, स्टॉपलॉस - 137.50 लक्ष्य - 134

जिंक एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 170, स्टॉपलॉस - 171.15 लक्ष्य - 168

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 366.50, स्टॉपलॉस - 364 लक्ष्य - 371

निकेल एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 581, स्टॉपलॉस - 590 लक्ष्य - 565

इक्विटी मार्किट टिप्स>> https://www.linkedin.com/in/ripples-advisory-pvt-ltd-0a5213101.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.