एग्री कमोडिटी में दबाव बढ़ा, क्या करें

बंगाल की खाड़ी से मोरा नाम का समूद्री तूफान उठा है और यह तेजी से उत्तरी-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, नागालैंड समेत तटीय पंश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच केरल में इस पूरे हफ्ते के दौरान भारी बारिश का अनुमान है। राज्य में पिछले एक हफ्ते से बारिश हो रही है। इससे लगे कर्नाटक राज्य के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई है। मॉनसून की चाल को देखकर एग्री कमोडिटी में दबाव बढ़ गया है। वायदा में सोयाबीन, कैस्टर, हल्दी और इलायची में तेज गिरावट आई है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जून वायदा 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 2745 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं ग्वार का जून वायदा 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 3530 रुपये के आसपास आ गया है।

पिछले हफ्ते ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल में लगातार गिरावट जारी है। नायमैक्स पर आज क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे फिसल गया है। जबकि ब्रेंट में 52 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। इस महीने के ऊपरी स्तर से भाव करीब 5 फीसदी लुढ़क गया है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का रिग काउंट बढ़कर अप्रैल 2015 के स्तर पर चला गया है। ऐसे में वहां उत्पादन बढ़ने की संभावना है और इसीलिए क्रूड की कीमतों पर दबाव है।

उधर सोना 1 महीने के ऊपरी स्तर से हल्का कमजोर हो गया है। चांदी में भी ऊपरी स्तर से दबाव है। वहीं बेस मेटल में गिरावट आई है और कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5 फीसदी कमजोर हैं। कॉपर सबसे ज्यादा कमजोर है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3215 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 210 रुपये के नीचे आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28865 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 40135 रुपये के ऊपर नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 365 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमीनियम 0.08 फीसदी की हल्की कमजोरी दिखा रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स: खरीदें - 28800, स्टॉपलॉस - 28720 लक्ष्य - 28950

लेड एमसीएक्स: खरीदें - 135, स्टॉपलॉस - 134 लक्ष्य - 137.20

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3195, स्टॉपलॉस - 3165 लक्ष्य - 3260

शेयर मार्किट टिप्स>> https://www.linkedin.com/in/ripples-advisory-pvt-ltd-0a5213101.

You May Also Like

2 comments

  1. BOOK FULL PROFIT IN TITAN FUT, T2 ACHIEVED
    FREE TRADING TIPS

    ReplyDelete
  2. One can only earn good profits in share market if he use valuable Nifty Futures Tips from Epic Research which has good analyst to provide daily profitable tips.

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.