कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

आज अक्षय तृतीया है और इस मौके पर सोने में निवेश की परंपरा रही है। मान्यता है कि आज का निवेश सदैव फलदायी होता है। लेकिन कीमतों पर गौर करें तो पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतें इस साल नीचे हैं। लेकिन 2 साल पहले के मुकाबले सोना करीब 10 फीसदी ऊपर है। कोरिया को लेकर अमेरिका और रुस के बीच तनाव की खबरों के बीच पिछले दिनों सोने में आई तेजी अब खत्म हो रही है। पिछले 7 हफ्तों में इस हफ्ते सोना सबसे ज्यादा टूटा है। डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो रहा है और इससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दोहरा दबाव है। ऊपर से केंद्र सरकार की सोने पर टेढ़ी नजर है। 2 लाख से ज्यादा कैश में खरीद नहीं कर सकते है, इसके ऊपर की रकम पर पैन कार्ड देना होगा, और 3 लाख रुपये के ऊपर तो पैन कार्ड के बावजूद नकद पेमेंट पर रोक है, इसके ऊपर तो सिर्फ ऑन लाइन या चेक से ही भुगतान संभव है। ऐसे में देखना होगा आज अक्षय तृतीया के दिन सोना निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों को कितना लुभा पा रहा है।

इस बीच कमोडिटी बाजार पर नजर डालें तो कच्चे तेल में रिकवरी आई है और इसका दाम 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि इसके बावजूद लगातार दूसरे हफ्ते इसमें गिरावट आई है और इस महीने क्रूड करीब 9 फीसदी फिसल चुका है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 28825 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 39760 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 1.3 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 3190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 125 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 365 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स निकेल 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 605 रुपये के करीब आ गया है वहीं लेड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 145 रुपये के आसपास आ गया है जबकि जिंक 0.7 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का मई वायदा 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 3860 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि एमसीएक्स पर कॉटन का मई वायदा 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 20810 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं एनसीडीईएक्स पर रिफाइंड सोया तेल का मई वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 610 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि सरसों का मई वायदा 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3735 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की निवेश सलाह

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 3880, स्टॉपलॉस - 3940 लक्ष्य - 3780

कॉटन एमसीएक्स (मई वायदा): बेचें - 20950, स्टॉपलॉस - 21300 लक्ष्य - 20300

रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 608, स्टॉपलॉस - 615 लक्ष्य - 600

सरसों एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 3750, स्टॉपलॉस - 3820 लक्ष्य - 3650

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स के लिए क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.