नोटबंदी के बाद सोने का इंपोर्ट बढ़ा

नोटबंदी के बाद देश में सोने की मांग एकाएक बढ़ गई है। जनवरी से मार्च के दौरान करीब 230 टन सोने का इंपोर्ट हुआ है। जो 2013 के बाद की सबसे ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट वाली तिमाही साबित हुई है। इसमें से करीब 100 टन सोना मार्च में भारत आया है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक करीब 264 टन सोने का इंपोर्ट हुआ है। नवंबर 2016 से मार्च 2017 तक करीब 360 टन सोना भारत आ चुका है। ऐसे में नोटबंदी के बाद के महीनों में इंपोर्ट तेजी से बढ़ा है।

दरअसल नवंबर में नोटबंदी के बाद सोने की मांग बढ़ गई थी। लेकिन उसके बाद ज्वेलर्स पर सरकार की सख्ती के बाद दिसंबर में इंपोर्ट गिरकर 30 टन पर आ गया था। हालांकि इसके बाद यानि जनवरी से मार्च के दौरान सोने की कीमतों में तेजी से लोगों का निवेश इसमें बढ़ा है।

कमोडिटी मार्किट ट्राइंग टिप्स यहाँ से प्राप्त करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.