कमोडिटी मार्केट न्यूज़: चीनी में सुस्ती, क्या करें

चीनी में इस बार उल्टा ट्रेंड दिख रहा है। इस साल दिन पर दिन इसकी मांग घटती जा रही है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने कहा है जनवरी तक यानि इस सीजन के पहले चार महीनों में मिलों ने करीब 7.5 लाख टन कम चीनी बेची है। इस बीच रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि इस साल देश में चीनी की खपत करीब 3.5 फीसदी कम रह सकती है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का मई वायदा 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 3709 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

इस बीच कैस्टर में आज भी एकतरफा तेजी जारी है। वायदा में इसका दाम 4800 रुपये के पार चला गया है। जबकि हाजिर में कैस्टर सीड 1 साल की ऊंचाई पर है। इस साल पैदावार में करीब 25 फीसदी की कमी का अनुमान है और पिछले 1 महीने में इसकी कीमतें करीब 25 फीसदी उछल चुकी हैं। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर का अप्रैल वायदा 1.6 फीसदी के उछाल के साथ 4815 रुपये के करीब दिख रहा है। उधर बफर स्टॉक से दाल बेचने की सरकार की तैयारी है, वित्त मंत्रालय ने इस बारे में नीति आयोग को प्लान बनाने को कहा है। सरकार गोदामों से करीब 5 लाख टन दाल बाहर निकालेगी।

नॉन एग्री कमोडिटीज की बात करें तो कल की गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी आई है। इसमें करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। लेकिन सोना 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद ठहर गया है और आज इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 28820 रुपये के करीब आ गया है वहीं चांदी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 41200 रुपये के करीब नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 3180 रुपये के ऊपर चला गया है जबकि कॉपर सपाट चाल के साथ 380 रुपये के आसपास दिख रहा है।

कमोडिटी बाजार न्यूज़ की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.