कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

डॉलर में आई गिरावट से सोने में जोरदार तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम करीब 1 फीसदी उछलकर 1255 डॉलर के पार चला गया है जो पिछले एक महीने का ऊपरी स्तर पर है। दरअसल डॉलर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसे में कॉमैक्स पर चांदी को भी सपोर्ट मिला है और सोना और चांदी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कमजोर डॉलर से कच्चे तेल को कोई फायदा नहीं है और इसमें गिरावट का रुख है।  दरअसल अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है और नायमैक्स पर ये 48 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। ब्रेंट 51 डॉलर के नीचे है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर भी कमजोर है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है।

हालांकि डॉलर में आई गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है और 1 डॉलर की कीमत 65.10 रुपये के पास है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1.5 साल की ऊंचाई पर चला गया है। इस बीच पिछले 1 महीने में 30 फीसदी की एकतरफा तेजी के बाद एनसीडीईएक्स ने कैस्टर वायदा में खरीद सौदों पर आज से 20 फीसदी का कैश मार्जिन लगा दिया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 28,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 41,700 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 3130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेकिन नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 203.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 375.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.7 फीसदी कमजोर होकर 125.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 636.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1.5 फीसदी टूटकर 151 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 181.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सरसों 0.7 फीसदी तक गिरकर 3930 रुपये के नीचे आ गया है। इसके साथ ही एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 1.3 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 635.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कैस्टर सीड 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 4650 रुपये के नीचे फिसल गया है।

कमोडिटी मार्किट टिप्स और ट्रेडिंग की जानकारी यहाँ से प्राप्त करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.