कमोडिटी बाजारः सोना और चांदी सुस्त, क्या करें

कल की तेजी के बाद सोना और चांदी कमजोर पड़ गए हैं। आज गुड़ी पड़वा है और महाराष्ट्र में इस मौके पर सोने की खरीददारी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सोने का भाव पिछले साल के आसपास ही चल रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल गुड़ी पड़वा के मौके पर ज्वेलर्स एक्साइज ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर थे। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28,800 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी गिरकर 42,060 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में तेजी आई है। कमजोर डॉलर से ग्लोबल मार्केट में भाव बढ़ा है और इसी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी उछलकर 3135 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि नैचुरल गैस का दाम गिर गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी की गिरावट के साथ 202.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आज मेटल में चौतरफा दबाव है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 377.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 124.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक करीब 0.5 फीसदी तक कमजोर होकर 178.85 रुपये पर आ गया है। लेड और निकेल की चाल सुस्त नजर आ रही है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 42160, स्टॉपलॉस - 41800 और लक्ष्य - 42800

निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 642, स्टॉपलॉस - 632 और लक्ष्य - 655

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3920, स्टॉपलॉस - 3868 और लक्ष्य - 4000

कमोडिटी मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.