दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप!

दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास अगले 2-3 दिन में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मार्च की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साथ ही तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। ये तो सब लोग महसूस कर रहे हैं कि मार्च में ऐसी चुभती-जलती गर्मी नहीं हुआ करती थी। मगर मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पारा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। एक मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान था 32 डिग्री सेल्सियस। 15 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 23 मार्च को 38 डिग्री सेल्सियस रहा। यानि 8 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में पारा 8 डिग्री तक चढ़ गया।

मौसम विभाग पहले ही अनुमान जारी कर चुका है कि इस साल गर्मियों में पारा सामान्य से 1-1.5 डिग्री तक ज्यादा रहने वाला है। ताजा अनुमान है कि इसकी झलक 2-3 दिन में दिख जाएगी। साल 2016 सबसे गर्म साल रहा था। दिल्ली की बात करें तो 2013 के मार्च में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। जिससे गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम था। लेकिन इस साल मार्च काफी ड्राई रहा। नतीजा गर्मी से राहत की उम्मीद करने के बेहतर है कि आप उपाय करें।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.