क्रूड में सुस्ती, सोना 1 हफ्ते के ऊच्चतम स्तर पर

क्रूड उत्पादकों के उम्मीद से ज्यादा कटौती की खबरों से क्रूड में तेजी नजर आई है। लेकिन फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड में गिरावट देखी जा सकती है और फिलहाल ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है। डॉलर में कमजोरी से सोना 1 हफ्ते के ऊच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन फेड रिजर्व के ब्याज दरें आने से पहले फिलहाल सोने में खास हलचल नहीं है।

 

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com.

कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा का कहना है कि आज के दिन रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है दूसरे अगर आज बजट में ड्यूटी में किसी कटौती की घोषणा की जाती है तो सोने-चांदी में चमक आ सकती है। चांदी में 41600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी, इसका इंट्राडे टारगेट रहेगा 42240 रुपये। कच्चे तेल में भी खरीदारी की जानी चाहिए।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.