कमोडिटी बाजार: कैस्टर में तेजी, एग्री में आगे क्या करें

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com

कल से शुरु हुए कैस्टर वायदा में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख है। इसमें एनसीडीईएक्स और एमसीएक्सपर करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। कल एनसीडीईएक्स पर पहले ही दिन कैस्टर में करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और 10 हजार टन से ज्यादा का ओपन इंट्रेस्ट रहा। पैदावार में कमी के अनुमान से कैस्टर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इस साल कैस्टर की पैदावार करीब 15 फीसदी गिरने का अनुमान है। कैस्टर की नई फसल की आवक भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। वहीं खाने के तेलों में गिरावट है। रुपये में मजबूती का असर तेलों पर पड़ा है। जबकि निजामाबाद में नई हल्दी की आवक शुरु हो गई है। इस हफ़्ते वहां रोज करीब 150 बोरी आवक हो रही है। अगले हफ्ते से आवक और बढ़ने का अनुमान है।

इस बीच सोना आज 1 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। घरेलू बाजार में सोने में सौ रुपये की गिरावट आई है। वहीं चांदी का दाम 1 फीसदी लुढ़क गया है। दरअसल आज अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा आने वाला है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव है। उधर बेस मेटल में भी गिरावट आई है। कॉपर समेत सभी मेटल कमजोर है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 27855 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि चांदी करीब 1 फीसदी टूटकर 40060 रुपये के आसपास दिख रही है। जबकि कॉपर 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 380 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.7 फीसदी टूटकर 175 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

 

एग्री कमोडिटीज का बात करें एनसीडीईएक्स पर कैस्टर का मार्च वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3975 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कपास का अप्रैल वायदा 985 रुपये के ऊपर दिख रहा है।

  1. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 27950, स्टॉपलॉस - 28080, लक्ष्य - 27750.

  2. चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 40500, स्टॉपलॉस - 40650, लक्ष्य - 40000.      

  3. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 381, स्टॉपलॉस - 388, लक्ष्य - 373.

  4. जिंक एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 178.50, स्टॉपलॉस - 180.40, लक्ष्य - 175.      

  5. कैस्टर एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3890, स्टॉपलॉस - 3840, लक्ष्य - 4000.

  6. कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 993, स्टॉपलॉस - 1005, लक्ष्य - 965.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.