साल के पहले कारोबारी दिन मेटल में तूफानी तेजी

साल के पहले कारोबारी दिन बेस मेटल में तूफानी तेजी आई है। निकेल का दाम 1 फीसदी उछल गया है। लेड और जिंक में भी तेजी है। रुपये में कमजोरी से बेस मेटल में चौतरफा तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर निकेल 1 फीसदी की तेजी के साथ 690.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 377.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम का दाम 0.15 फीसदी बढ़ा है। लेड 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 137 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी बढ़कर 174 रुपये पर पहुंच गया है।

http://ripplesadvisory.com Click here and watch out the best Share and Stock Market recommendations or One missed call on @9303093093.


वहीं उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल में भी कारोबार के शुरुआत से ही मजबूती कायम है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3670 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में सुस्ती दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.1 फीसदी गिरकर 251.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 27,520 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर 39,185 रुपये पर कारोबार कर रही है।

इस बीच एग्री कमोडिटी में एक्शन ज्यादा है। खाने के तेलों में जोरदार तेजी आई है। सोया और क्रूड पाम तेल का दाम 1 फीसदी बढ़ गया है। सोयाबीन और सरसों में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। मसालों में जीरे का दाम 2 फीसदी उछल गया है जबकि इलायची में 2.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। मेंथा तेल, कपास खली और ग्वार में भी जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
  1. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3665, स्टॉपलॉस - 3620 और लक्ष्य - 3720
  2. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 27500, स्टॉपलॉस - 27400 और लक्ष्य - 27650
  3. सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3115, स्टॉपलॉस - 3095 और लक्ष्य - 3160
  4. चीनी एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3800, स्टॉपलॉस - 3770 और लक्ष्य - 3860

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.