कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल में गिरावट, क्या करें

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com.

कच्चे तेल में गिरावट आई है और नायमैक्स पर क्रूड का दाम 53 डॉलर के नीचे आ गया है। ब्रेंट में भी बिकवाली हावी है। अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से कीमतों पर दबाव है। इस बीच पिछले हफ्ते की तेज गिरावट के बाद सोने में हल्की रिकवरी है। लेकिन इसके बावजूद कॉमेक्स पर सोना 1200 डॉलर के नीचे है। वहीं बेस मेटल में भारी उठापटक है। कॉपर सुस्त है। निकेल और लेड में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एग्री कमोडिटी में आज मसालों में एक्शन ज्यादा है। जीरा और हल्दी करीब 1.5 फीसदी टूट गए हैं।

बता दें कि कमोडिटी मार्केट के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। फरवरी के पहले दिन भारत में बजट के अलावा पूरी दुनिया में कई अहम इवेंट हैं। इसी दिन अमेरिका में एफओएमसी की अहम बैठक है। वहीं बाजार को चीन के मैन्युफैक्चरिंग डाटा का भी इंतजार रहेगा। 1 फरवरी को अमेरिका में कच्चे तेल की भंडारण रिपोर्ट भी जारी होगी और 2 फरवरी को अमेरिका में नैचुरल गैस की भंडारण रिपोर्ट आएगी। वहीं हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानि 3 फरवरी को अमेरिका में क्रूड का रिग काउंट डाटा और वहां रोजगार के आंकड़े भी आएंगे, जो सोना और कच्चे तेल के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3610 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1.2 फीसदी टूटकर 225 रुपये के आसपास दिख रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 28380 रुपये के ऊपर दिख रहा है। वहीं चांदी 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 41450 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरा का मार्च वायदा 1.6 फीसदी टूटकर 17610 रकुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि सरसों का अप्रैल वायदा 0.4 फीसदी कमजोरी के साथ 3860 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 28,300, स्टॉपलॉस - 28290, लक्ष्य - 28,525.

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3555, लक्ष्य - 3690.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.