क्रूड में गिरावट, सोना 1175 डॉलर के पार

क्रूड उत्पादन में कटौती के फैसले के उलट ईरान ने क्रूड का एक्सपोर्ट बढ़ा दिया है जिसकी वजह से क्रू़ड के दाम में गिरावट आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 53.75 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 

एक महीने के ऊंचे स्तर से फिसलने के बाद सोने में थोड़ी बढ़त आई है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1175.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कॉमैक्स पर चांदी 16.5 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

 For Equity and Commodity Market Trading view as
:http://ripplesadvisory.comor One Missed Call on @9303-093093.

  1. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3662, स्टॉपलॉस - 3620 और लक्ष्य - 3730.

  2. एल्युमीनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 116.8, स्टॉपलॉस - 116.8 और लक्ष्य - 118.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.