best stock advisory company in indoreEquity Trading Tips| Nifty Future TipsFree Stock TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tips
बेस मेटल्स में भारी गिरावट, क्या करें
बेस मेटल में आज भारी गिरावट आई है। घरेलू बाजार में कॉपर 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। निकेल, लेड और जिंक में गिरावट ज्यादा है। दरअसल चीन में प्रॉपर्टी पर सख्ती बढ़ गई है। ऐसे में मेटल की मांग में कमी का अनुमान है, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम करीब 0.5 फीसदी गिरकर 117.25 रुपये पर आ गया है, जबकि कॉपर 1 फीसदी कमजोर होकर 369.1 रुपये पर आ गया है। निकेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 690.5 रुपये पर आ गया है। लेड करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 136 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 2.8 फीसदी लुढ़ककर 168.9 रुपये पर आ गया है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26,975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 38,500 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1 फीसदी बढ़कर 250 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
For more detail visit our website http://www.ripplesadvisory.com/services.php.
नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 242, स्टॉपलॉस - 238 और लक्ष्य - 256.
एल्युमीनियम मिनी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 113.1, स्टॉपलॉस - 111.9 और लक्ष्य - 119.
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 16900, स्टॉपलॉस - 16590 और लक्ष्य - 17300.
कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 1955, स्टॉपलॉस - 1900 और लक्ष्य - 2015.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.