Free Stock TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsintrady tipsMCX Tips | Stock advisory tips | Share Market Tips
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
अधिक विस्तार के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ ➥ http://www.ripplesadvisory.com/services.php.
नए साल की छुट्टियों के पहले क्रूड में नरमी देखने को मिली रही है। डॉलर में मजबूती और ट्रेडर्स की तरफ से मुनाफावसूली के चलते क्रूड में कमजोरी देखी गई। अमेरिका में क्रूड के दाम साढ़े 52 डॉलर के करीब हैं जबकि ब्रेंट फ्यूचर करीब 1 फीसदी नीचे साढ़े 54 डॉलर के करीब रहा। वहीं सोने की चमक भी फीकी बनी हुई है। साल 2017 में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका में सोने पर ट्रेडर्स बियरिश हो गए हैं। स्पॉट और फ्यूचर में सोने के दाम 1130 डॉलर के करीब रहे। दूसरी तरफ अमेरिका में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद में निवेशकों को रुझान इक्विटी की तरफ बढ़ रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 3590 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.08 फीसदी की हल्की बढञत के साथ 240 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 26950 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 38960 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स की बात करें तो लंदन कॉपर हफ्ते में गिरावट के साथ बंद होने की तैयारी में है। इस हफ्ते की बात करें तो कॉपर की कीमतें करीब 2 फीसदी नीचे आई हैं। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 120 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 375 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं लेड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 140 रुपये के पास खिसक गया है। जबकि निकेल 0.8 फीसदी टूटकर 730 रुपये के करीब आ गया है। वहीं जिंक 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 175 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 1940 रुपये, स्टॉपलॉस - 1960 रुपये, लक्ष्य - 1900 रुपये
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 17000 रुपये, स्टॉपलॉस - 17200 रुपये, लक्ष्य - 16650 रुपये
सोना एमसीएक्स: खरीदें- 26950 रुपये, स्टॉपलॉस - 26847 रुपये, लक्ष्य - 27120 रुपये
कॉपर एमसीएक्स: बेचें- 376 रुपये, स्टॉपलॉस - 380 रुपये, लक्ष्य - 369 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें- 3565 रुपये, स्टॉपलॉस - 3528 रुपये, लक्ष्य - 3645 रुपये
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.