कमोडिटी बाजार:आज कहां लगाएं दांव

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की वजह से ग्लोबल कमोडिटी बाजार बिल्कुल ठंडा पड़ गया है। इस साल सोने और चांदी में भारी उठापटक देखने को मिला है। साल के दौरान सोना करीब 30 फीसदी का रिटर्न देने के बाद फिलहाल पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 10 फीसदी ऊपर है। चांदी कमाबेश अपनी सारी बढ़त गंवा चुकी है।
       फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 26,940 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी टूटकर 38,535 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3,615 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी बढ़कर 248.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
For more detail visit our website http://www.ripplesadvisory.com/services.php.
      बेस मेटल्स में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी गिरकर 117.1 रुपये पर आ गया है, जबकि कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 368.65 रुपये पर आ गया है। निकेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 690.8 रुपये पर आ गया है। लेड 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 136.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 2.7 फीसदी लुढ़ककर 169.1 रुपये पर आ गया है।

एग्री कमोडिटी में कपास का भाव बढ़ा है, जबकि सरसों में अच्छी तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 929.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 3920 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि जनवरी वायदा में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती आई है।
  1. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27050, स्टॉपलॉस - 27200 और लक्ष्य - 26700.
  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3620, स्टॉपलॉस - 3660 और लक्ष्य - 3530.
  3. कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 921, स्टॉपलॉस - 906 और लक्ष्य - 940.
  4. सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3880, स्टॉपलॉस - 3844 और लक्ष्य - 3970.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.