कमोडिटी बाजार: आज कहां लगाएं दांव

पिछले तीन साल लगातार गिरावट के बाद सोना इस साल रिटर्न देने में कामयाब होता दिख रहा है और इस साल के दौरान इसने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। आज भी इसमें हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते सोने में करीब 2.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कॉमैक्स पर इसमें 1160 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

 

अगले हफ्ते से उत्पादन में कटौती शुरू होने से कच्चे तेल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। डॉलर में आई गिरावट से बेस मेटल में भी तेजी आई है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। जिंक और एल्युमीनियम भी करीब 1 फीसदी ऊपर हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी आई है और 1 डॉलर की कीमत 68 रुपये के नीचे आ गई है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।

 

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 27,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी मजबूत होकर 39,770 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी उछलकर 3,675 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 257.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

For more detail visit our website  www.ripplesadvisory.com or call at: 9303093093.

बेस मेटल्स में भी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.6 फीसदी बढ़कर 115.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 375.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 693.8 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 135.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी बढ़कर 172 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

  1. चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 39600, स्टॉपलॉस - 36300 और लक्ष्य - 40100.

  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3660, स्टॉपलॉस - 3630 और लक्ष्य - 3710.

  3. जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 17600, स्टॉपलॉस - 17760 और लक्ष्य - 17300.

  4. कपास एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 950, स्टॉपलॉस - 942 और लक्ष्य - 965.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.