Indian Stock Market Tips| Commodity Market tipsMCX Tips | Stock advisory tips | Share Market TipsRipplesAdvisoryStock Market TipsStock Market tips|Commodity Tips
कमोडिटी बाजार: सोने में तेजी कायम, क्या करें
सोने में लगातार तेजी जारी है और आज भी ये करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर में गिरावट से सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। वहीं कच्चे तेल में गिरावट आई है और ये 0.5 से 1 फीसदी फिसल गया है। दरअसल अमेरिका में भंडार करीब 42 लाख बैरल बढ़ गया है। एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में तेजी देखी जा रही है। जबकि बुआई बढ़ने से सरसों की चाल सुस्त पड़ गई है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27420 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 39710 रुपये के करीब नजर आ रही है। वहीं कच्चा तेल करीब 1 फीसदी टूटकर 3670 रुपये के करीब दिख रहा है।
For more detail visit our website www.ripplesadvisory.com or call at: 9303093093.
नोटबंदी का असर कपास के मार्केट पर ज्यादा पड़ा है। ऊंचे भाव और ज्यादा पैदावार के बावजूद मंडियों में कपास की आवक इस साल करीब 25 फीसदी घट गई है।
नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि 50 दिनों के बाद सपनों के भारत की तस्वीर पेश करेगी। आठ नवंबर के बाद से चीनी करीब 10 फीसदी सस्ती हो गई है। जबकि दाल की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि रुपये में कमजोरी से खाने के तेल करीब 10 फीसदी महंगे हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नोटबंदी की वजह से कीमतों पर बड़ा असर पड़ा है। लेकिन गौर करने वाली ये है कि रिटेल में अभी भी दाल 100 रुपये किलों के ऊपर है, जबकि चीनी 42 रुपये किलो बिक रही है। हालांकि सब्जियों की कीमतों में गिरावट जरुर आई है, लेकिन ये नोटबंदी किसानों पर भारी पड़ी है।
सोना एमसीएक्स: बेचें - 27500 रुपये, स्टॉपलॉस - 27620 रुपये, लक्ष्य - 27300 रुपये.
चांदी एमसीएक्स: बेचें - 40000 रुपये, स्टॉपलॉस - 40200 रुपये, लक्ष्य - 39500 रुपये.
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3640 रुपये, स्टॉपलॉस - 3580 रुपये, लक्ष्य - 3700 रुपये.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.