कमोडिटी बाजार: सोने में कमजोरी, क्या करें

For more detail visit our website http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में हल्की बढ़त देखी गई। यूएस क्रूड हल्की बढ़त के साथ करीब 54 डॉलर और ब्रेंट करीब साढ़े 55 डॉलर ट्रेड कर रहे हैं। ट्रेडर्स का मानना है कि अमेरिका में इन्वेंटरी कम होने की आशंका के चलते क्रूड में तेजी बनी हुई है। उधर ज्यादातर करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट जारी है। बता दें अमेरिकी डॉलर कई करेंसी के मुकाबले आपने 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1130 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3650 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 225 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 27170 रुपये के करीब आ गया है। जबकि चांदी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 39620 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

                   बेस मेटल्स की बात करें ते एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 380 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि एल्युमीनियम सपाट होकर 118 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं लेड 0.4 फीसदी घटकर 150 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि निकेल 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 740 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।   

  1. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 27200 रुपये, स्टॉपलॉस - 27400 रुपये, लक्ष्य - 26900 रुपये.

  2. चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 39900 रुपये, स्टॉपलॉस - 40300 रुपये, लक्ष्य - 39100 रुपये.

  3. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 374 रुपये, स्टॉपलॉस - 371 रुपये, लक्ष्य - 380 रुपये.

  4. कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3590 रुपये, स्टॉपलॉस - 3530 रुपये, लक्ष्य - 3750 रुपये.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.