केरल की इन तीन कंपनियों के पास कई अमीर देशों से भी ज़्यादा सोना

केरल की तीन गोल्ड लोन कंपनियों के पास इतना सोना है जितना दुनिया के कई अमीर देशों के रिज़र्व में भी नहीं है। मुथूट फाइनैंस, मणप्पुरम फाइनैंस और मुथूट फिनकॉर्प के पास करीब 263 टन (करीब 2,63,000 किलोग्राम) सोने की जूलरी रखी है। यह सोना बेल्जियम, सिंगापुर, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया के पास रखे गोल्ड रिज़र्व से भी ज़्यादा है।

 

दुनिया में सोने की कुल मांग का 30 फीसद हिस्सा भारत का है। यहां लाखों लोग सेफ मनी के रूप में सोना खरीदते हैं। साथ ही इसका सामाजिक महत्व भी बहुत है। केरल में दो लाख लोग गोल्ड इंडस्ट्री में काम करते हैं। भारत में बड़ी संख्या में लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं।

                 दो साल पहले मुथूट फाइनैंस के पास 116 टन (1,16,000 किलो) सोना था जो अब 150 टन (1,50,000 किलो) हो गया है। यह दुनिया के अमीर देशों में शुमार सिंगापुर (127.4 टन), स्वीडन (125.7), ऑस्ट्रेलिया (79.9 टन), कुवैत (79 टन), डेनमार्क (66.5 टन) और फिनलैंड (49.1 टन) के पास रिज़र्व के रूप में रखे सोने से भी ज़्यादा है। भारत में सोना रखने के मामले में मणप्पुरम फाइनैंस और मुथूट फिनकॉर्प भी बड़े खिलाड़ी हैं। इनके पास क्रमशः 65.9 और 46.88 टन सोना रखा है। इन तीनों कंपनियों के पास कुल 262.78 टन सोना रखा है।

For more detail visit our website  www.ripplesadvisory.com or call at: 9303093093.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.