पेट्रोल पंप पर सिक्के से पेमेंट को लेकर विवाद, 4 जर्नलिस्ट को जिंदा जलाने का आरोप

यहां के एक स्थानीय हिंदी अखबार के 4 जर्नलि‍स्‍ट को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। सि‍वि‍ल लाइंस इलाके के एक पेट्रोल पंप कर्मि‍यों पर ये आरोप लगा है। यह वि‍वाद 200 रुपए के पेट्रोल का पेमेंट 10-10 के सि‍क्‍कों में करने को लेकर शुरू हुआ। फि‍लहाल पुलि‍स ने 2 आरोपि‍यों को हि‍रासत में लि‍या है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। सिक्के नहीं, नोट में पेमेंट करने को कहा.

अधिक विस्तार के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँhttp://www.ripplesadvisory.com/services.php.

 

फैजाबाद के सि‍वि‍ल लाइन एरि‍या में शुक्रवार को एक हिंदी अखबार के जर्नलि‍स्‍ट कृष्‍णकांत गुप्‍ता पेट्रोल लेने पहुंचे।
गुप्ता 10-10 के 20 सि‍क्‍कों में इसका पेमेंट करने लगे। पंप के इम्प्लॉई ने इसे लेने से मना कर दि‍या और नोट की डि‍मांड की।
गुप्ता ने कहा कि‍ नोट नहीं हैं। इन सि‍क्‍कों को वे क्‍यों नहीं ले रहे?
इसके बाद पंप कर्मियों और गुप्ता में मामूली बहस हुई। आरोप है कि‍ पेट्रोल पंप कर्मी ने गुप्ता पर अटैक किया।
इस दौरान पास में ही मौजूद गुप्ता के 3 सहकर्मी बीच-बचाव के लि‍ए पहुंचे।
कृष्‍णकांत गुप्‍ता का आरोप है कि‍ पंप कर्मि‍यों ने उनके समेत चारों लोगों पर पेट्रोल डाल दि‍या। साथ ही जिंदा जलाने का कोशिश की।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.