नैचुरल गैस में लगातार मजबूती,240 के पार

नैचुरल गैस की कीमतों में लगातार मजबूती दिख रही है। ट्रेडर्स का अनुमान है कि सर्दी बढ़ने के साथ इसकी मांग में बढ़त दिखेगी। जानकारों का मानना है कि आज अमेरिका में जारी होने वाले आंकड़ों में मांग में अच्छा खासा उछाल दिख सकता है। नैचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही इसके भाव फिर से 2 साल की ऊंचाई के पास पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि कीमत में परसेंटेज में ये बढ़ोतरी 28 दिसंबर 2015 के बाद सबसे बड़ी है। फिलहाल एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 242.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

For more detail visit our website http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

 

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती गायब हो गई है। सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद से इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नायमैक्स क्रूड 52.5 डॉलर के आसपास चल रहा है, जबकि ब्रेंट 54.5 डॉलर के पास है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 3570 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

                          सोने की बात करें तो घरेलू बाजारों में यहां कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर फरवरी वायदा करीब 0.25 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सोने का भाव लगातार 27,000 के नीचे बने हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमैक्स पर सोने के भाव में हल्की तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 39,000 रुपये पर आ गई है।
  1. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 376, स्टॉपलॉस - 381 और लक्ष्य - 366.
  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3530, स्टॉपलॉस - 3480 और लक्ष्य - 3630.
  3. सोया तेल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 723-725, स्टॉपलॉस - 732 और लक्ष्य - 710/705.
  4. क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 565-568, स्टॉपलॉस - 578 और लक्ष्य - 550/545.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.