कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद का चुनाव है और इससे पहले आज पूरे कमोडिटी बाजार की चाल थम सी गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने में 1280 डॉलर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी भी कमजोर है। इस बीच अमेरिकी चुनाव को ध्यान में रखते हुए गोल्डमैन सैक्स ने सोने पर अनुमान जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीतती हैं तो सोने की चमक खत्म हो जाएगी। अगले 3 महीने तक सोने में दबाव बना रहेगा और इसे 1250 डॉलर के आसपास रहने की संभावना है। यहां तक कि अगले 6 महीने में भी सोने में किसी तरह की तेजी की गुंजाइश नही है। अगले एक साल में सोने का औसत भाव 1280 डॉलर रहने का अनुमान है।
                     इस बीच कच्चे तेल में भी कमजोरी बनी हुई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 45 डॉलर के नीचे है। जबकि ब्रेंट में 46 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट भी आने वाली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती है, 1 डॉलर की कीमत 66.70 रुपये के पास है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 30100 रुपये के आसपास और चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 43115 रुपये के करीब दिख रही है। वहीं कच्चा तेल 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3000 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
                                बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमीनियम पूरी तरह से सपाट होकर 115 रुपये के आसपास जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 340 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 755 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
             एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का दिसंबर वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1930 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि जौ का नवंबर वायदा 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1820 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। 
  • कपास खली एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 1945 रुपये, स्टॉपलॉस - 1990 रुपये, लक्ष्य - 1892 रुपये
  • जौ एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 1810 रुपये, स्टॉपलॉस - 1790 रुपये, लक्ष्य - 1835 रुपये
  • सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30150/30200 रुपये, स्टॉपलॉस - 30350 रुपये, लक्ष्य - 29900/29850 रुपये
  • निकेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें -  740/745 रुपये, स्टॉपलॉस - 725 रुपये, लक्ष्य - 760/765 रुपये
  • कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें -  2920/2930 रुपये, स्टॉपलॉस - 2850 रुपये, लक्ष्य -  3050/3060 रुपये

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.