कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे के लिए क्या करें

एग्री कमोडिटी में आज इलायची को छोड़कर सभी मसालों में तेजी है। धनिया में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया है जबकि गेहूं में बिकवाली हावी है। गेहूं की कीमतों पर सीएनबीसी-आवाज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। कीमतों पर काबू के लिए सरकार अतिरिक्त 10 लाख टन गेहूं खुले बाजार में जारी करेगी। सीएनबीसी-आवाज़ के पूछे जाने पर खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि ये गेहूं स्ट्रैटेजिक स्टॉक से जारी किया जाएगा।

लेकिन अच्छी पैदावार के बावजूद क्यों बढ़े हैं गेहूं के दाम, और सरकार के इस फैसले का पूरी डिटेल क्या है, इस पर हमारे संवादाता अर्णव वसावड़ा ने बात की खाद्य राज्यमंत्री सी आर चौधरी से। सी आर चौधरी ने कहा कि गेहूं की कम खरीद होने पाने के वजह से ऐसे हालात बने हैं, लेकिन अब सरकार स्ट्रैटेजिक स्टॉक के नियमों में भी बदलाव करेगी।
शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com
बेस मेटल्स में तेजी देखने को मिल रही है। एल्युमीनियम में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि कॉपर करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 330 रुपये पर नजर आ रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी की मजबूती 697.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 0.4 फीसदी की बढ़त आई है, तो जिंक 0.8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।

  1. जौ एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 1790-1800, स्टॉपलॉस - 1750 और लक्ष्य - 1860-1870
  2. कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल-17 वायदा) : खरीदें - 895-900, स्टॉपलॉस - 870 और लक्ष्य - 940-945
  3. सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 30500, स्टॉपलॉस - 30680 और लक्ष्य - 30230
  4. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 43300, स्टॉपलॉस - 43650 और लक्ष्य - 42800
  5. कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 328, स्टॉपलॉस - 325 और लक्ष्य - 332.5
  6. कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3075, स्टॉपलॉस - 3115 और लक्ष्य - 2990

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.