कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में भारी गिरावट, क्या करें

कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से नायमैक्स पर क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी फिसलकर 3300 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 210 रुपये पर आ गया है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

वहीं डॉलर में गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर सोने का दाम पिछले तीन हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं, फिलहाल घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29970 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एमसीएक्स पर चांदी भी 0.1 फीसदी बढ़कर 42450 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर करीब 0.5 फीसदी लुढ़ककर 316 रुपये पर आ गया है। निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 678 रुपये पर आ गया है। लेड 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 136.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी टूटकर 156.8 रुपये पर आ गया है।

  1. सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 30000, स्टॉपलॉस - 29870 और लक्ष्य - 30200.

  2. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 42600, स्टॉपलॉस - 42300 और लक्ष्य - 43000.

  3. कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3325, स्टॉपलॉस - 3365 और लक्ष्य - 3260.

  4. कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 315, स्टॉपलॉस - 313 और लक्ष्य - 318.

  5. लेड एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 136, स्टॉपलॉस - 137.5 और लक्ष्य - 134.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.