कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति

त्योहारों के सीजन में चीनी की कीमतों पर काबू के लिए सरकार ने मिलों पर स्टॉक लिमिट लगा दी है। कल खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी। फैसले के तहत मिलों को सितंबर में इस पूरे साल के उत्पादन का 37 फीसदी से ज्यादा स्टॉक नहीं रखना होगा। वहीं अक्टूबर के लिए ये सीमा 24 फीसदी की है।

 

इस बीच अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों से पहले सोने की चाल छोटे दायरे में सिमट गई है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग लगातार तीसरे दिन गिरकर 938 टन के नीचे आ गई है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े अगर अच्छे आए तो सोने में गिरावट बढ़ सकती है। इस बीच कल की भारी गिरावट के बाद आज कच्चा तेल संभलने की कोशिश में है। अमेरिका में भंडार बढ़ने और खराब मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों से कल क्रूड में भारी गिरावट आई थी। फिलहाल ब्रेंट 46 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 44 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहे हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है।For more Information Visit Us:- ripplesadvisory.com/free-trial.php and miss call -9827808090.

 

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 30800 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 44550 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 2910 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.2 फीसदी बढ़कर 187.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 313.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 670.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 107.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि लेड 0.4 फीसदी बढ़ा है और जिंक 0.2 फीसदी चढ़ा है।

 

                    एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर मक्का 1 फीसदी की मजबूती के साथ 1445 रुपये पर पहुंच गया है। सोयाबीन भी 1 फीसदी की तेजी के साथ 3310 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि धनिया 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 8080 रुपये पर आ गया है। गेहूं में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.