चना वायदा महंगाई का शिकार, सेबी ने लगाई रोक


सेबी ने चना वायदा पर रोक लगा दी है। आज से चना वायदा में नए सौदे नहीं बनाए जा सकते। नया वायदा भी अब लॉन्च नहीं होगा। सिर्फ सौदे काटने की इजाजत है। दरअसल इस हफ्ते महंगाई को लेकर सरकार ने बैठक की थी, और वहीं पर चना वायदा को बंद करने की भूमिका बन गई थी। पिछले डेढ़ महीने में चने की कीमतों में करीब 25 फीसदी की तेजी के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है।

 

इस बीच आज सेबी में कमोडिटी बाजार को लेकर अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में कमोडिटी बाजार में अहम बदलाव के अलावा नए प्रोडक्ट लाने पर भी चर्चा होगी। माना ये जा रहा है कि सेबी पोजीशन लिमिट और रिस्क मैनेजमेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकता है। मार्जिन और कमोडिटी बाजार में ब्रोकर्स की स्थिति पर भी इस बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।


For More Information Stock advisory company indore,stock market news,stock advisory tips,best stock advisory company in indore, Bank Nifty Tips, Nifty Future Tips,Bullion tips And call us :-9827808090

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.